ट्रेंडिंग

Noida Greater Noida News :कोरोना काल की फीस न लौटाने पर डीएम मनीष वर्मा ने लिया एक्शन, इन 100 स्कूलों को भरना होगा 1 लाख़ जुर्माना !

Noida Greater Noida News :कोरोना काल की फीस न लौटाने पर डीएम मनीष वर्मा ने लिया एक्शन, इन 100 स्कूलों को भरना होगा 1 लाख़ जुर्माना। जैसा की आपको पता है शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोरोना काल के कारण सभी स्कूल बंद थे और कई नामी स्कूलों ने फिर भी फीस की वसूली की थी। हालांकि, इसे अभिभावक काफी नाराज थे की जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो ऑनलाइन ट्यूशन फीस के अलावा पैसे किस बात के लिए जा रहे हैं, अब इन सभी स्कूलों पर 1 लाख़ जुर्माना लग गया है क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं विस्तार से।

कोरोना काल की फीस न लौटाने पर डीएम मनीष वर्मा ने लिया एक्शन, इन 100 स्कूलों को भरना होगा 1 लाख़ जुर्माना !

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 100 नामी स्कूलों का नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हे दो दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। प्रयागराज कोर्ट ने ये फैसला लिया था की जिन स्कूलों ने कोरोना काल के दौरान सत्र 2020-21 में फीस की वसूली की है वो अभिभावकों को 15% फीस या तो लौटा दें या अगले महीने में एडजस्ट कर दें। लेकिन स्कूलों ने ऐसा नहीं किया तो डीएम मनीष वर्मा ने एक्शन लेते हुए इन 100 स्कूलों पर 1 लाख़ जुर्माना लगा दिया है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इन स्कूलों में कई नामी स्कूलों का नाम शामिल है जिसमे हैं शिव नादर स्कूल, रियान स्कूल, फादर एंजल स्कूल, बिलाबोंग हाई इंटरनेशन स्कूल, मॉडर्न स्कूल, दी मिलेनियम स्कूल और रामग्या पब्लिक स्कूल समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

अगर नहीं दिया जुर्माना तब होगा और बुरा हाल

अगर इन 10 दिनों के भीतर 1 लाख़ जुर्माना नहीं दिया तो इन सभी स्कूलों को जिनको भी नोटिस गया है, 5 लाख का जुर्माना देना होगा। इस चीज को देखकर कई अभिभावक बहुत खुस हैं, साथ ही कुछ अभिभावकों का कहना है की इतने बड़े स्कूलों पर 1 लाख़ जुर्माना काफी कम है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

इसी बीच डीएम मनीष कुमार वर्मा का भी बयान सामने आया है जहां उन्होंने इस फैसले को इलाहाबाद कोर्ट का फैसला बताया है और कहा है की कोई भी स्कूल इन पैसों से स्टडी मैटेरियल खरीदने, स्कूल से ड्रेस खरीदने या अन्य कोई सामग्री स्कूल से लेने के लिए बच्चों या अभिभावकों को बाध्य नहीं कर सकता है, ऐसा होने पर तुरंत उस विद्यालय का संज्ञान लिया जायेगा और उस पर उचित कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button