NEET Exam 2023 Registration, Application Form, Criteria and Documents

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं NEET 2023 Registration, Criteria, Application Form, Documents और कई महत्वपूर्ण जानकारी तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये ।

NEET Exam 2023 Registration

NEET 2023 के जो रजिस्ट्रेशन है वो अनुमान है कि फरवरी से शुरु हो जाएंगे इसीलिए अब ये जानना बेहद इम्पोर्टेन्ट है की कौनसे बच्चे NEET का फॉर्म फील कर सकते हैं? कौनसे बच्चे एलिजिबल हैं और जब आप नीट का फॉर्म फील करेंगे तो उस समय आप के पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए? एक दो डॉक्यूमेंट्स इतने इम्पोर्टेन्ट है की अगर आप उन डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म फील करते समय यूज़ कर ले तो आपको कुछ कम नंबर होने पर भी एम बी बी एस मिल सकता है। 

अभी आपके पास प्रॉपर समय है क्योंकि वो डॉक्यूमेंट इतने इम्पोर्टेन्ट उनको बनने में लगभग 25 डेज़ लग जाता है। तो अगर आप फॉर्म आने के बाद अप्लाई करेंगे तो फिर आपको काफी प्रॉब्लम हो सकती है और हो सकता है की आपका वो इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट ना भी बने ।

NEET Exam 2023 Criteria

सबसे पहले बात कर लेते हैं हम क्राइटिरिया को लेकर, देखिये कोई भी बच्चा जिसने 10+2 क्वालिफाइ कर लिया है या फिर वो है क्वालिफाई करने का मतलब ये है की उसने 12th पास आउट करके भी वो वेट कर रहा है NEET एग्जाम का वो किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में है या फिर वह  बीए या बीएससी कर रहा है या वो बी फॉर्म कर रहा है या फिर बेसिक नर्सिंग कर रहा है, ओवरऑल कहने का मतलब ये है की कोई भी बच्चा जिसने साइंस से 10+2 क्वालिफाइ किया था, वो NEET का फॉर्म फील कर सकता है। ठीक है और जो बच्चे अभी अपियररिंग है, जो इस बार ट्वेल्थ का बोर्ड एग्जाम देंगे तो किसी भी बोर्ड से हैं ऐसे बच्चे भी नीती का फॉर्म फील कर सकते हैं।

आप जब फॉर्म फील कर रहे हो तो आपकी जो मिनिमम एज है। वो 17 वर्ष हो। अगर कुछ महीने कम भी है तो भी आप फॉर्म फील कर लीजियेगा क्योंकि एट अ टाइम ऑफ एम बी बी एस ऐडमिशन आपकी जो मिनिमम एज है वो 17 वर्ष होनी चाहिए। अपर एज लिमिट को NTA ने NEET एग्जाम से रिमूव कर दिया है। 

NEET Exam 2023 Documents 

अब सवाल ये आता है की कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए? देखिये सबसे पहले चीज़ जब भी आप इसी फॉर्म को फील करते है, ऑनलाइन तो आपके पास एक वैलिड ईमेल आइडी और एक वैलिड फ़ोन नंबर तो होना चाहिए। अगर आपके पास नहीं है या पर्सनल तो आप अपने मम्मी, पापा या भाई बहन किसी का भी ले सकते हैं जो कि विश्वास करने लायक हो ।

डॉक्यूमेंट्स में आपके पास नहीं 10th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आप 12th पास आउट कर चूके हैं तो आपके पास 12th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए। ठीक है, अगर आप इअरिंग है तो कोई नीड नहीं है, आप उसमें फील कर देंगे। ठीक है, आपके पास एक वैलिड आई डी प्रूफ होना चाहिए, जिसमें क्या आपके पास आधार कार्ड हो, पैन कार्ड हो, पासपोर्ट हो, कुछ भी हो ।

इसके अलावा आप अगर जनरल से है ये बहुत डॉक्यूमेंट इम्पोर्टेन्ट जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ EWS सर्टिफिकेट को लेकर अगर आप जनरल से है और आपके जो फैमिली इनकम हैं, आपके पापा की जो इन्कम है, वो 8 लाख या उससे कम है, तो आप EWS सर्टिफिकेट आज ही अप्लाइ कर दें। इससे जो है आपको अगर दूसरे बच्चे से 5 नंबर 10 नंबर कम मिला है तब भी एम बी बी एस मिल जायेगा। 

क्योंकि होल्डर को मिलता है 10% रिजर्वेशन । ऐसे ही ओबीसी के लिए भी सर्टिफिकेट आता है। अब ओबीसी में दो लेयर हैं, क्रीमीलेयर और नॉन क्रीमिलेयर। अब ये आप डिसाइड करेंगे की अगर आपकी फैमिली इनकम 8,00,000 से ज्यादा है या कम है, अगर कम है तो आप भी सर्टिफिकेट को बनवा लें। आपको भी इससे प्रॉफिट मिलने वाला है। 

अब बात करते हैं फोटोग्राफ की, देखिये सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ की जो भी आप फोटोग्राफ्स हो, वो 2023 का हो तो मच बेटर है, पुराने फोटोग्राफ्स मत यूज़ करियेगा। कोशिश करिए कि आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जो क्लिक करिए और एक पोस्ट साइज़ मतलब एक होता है ना बड़ी फोटो आती है। पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ उसको भी आपको क्लिक करना है वो भी आपको फॉर्म फील करना पड़ेगा। स्कैन करके और सेंटर पर लेकर जाना होगा। ठीक है और कम से कम आप छह से आठ पासपोर्ट साइज फोटो ले लीजियेगा । 

इसके बाद फॉर्म को फील करने के बाद पेमेंट की बारी आती है तो वहाँ पर आप ऑनलाइन पेमेंट करते है। आप चाहें तो कैफ़े वाले से करवा लें और आपके पास डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अगर कुछ है तो आप अपने आप से भी कर सकते हैं। साथ ही साथ जब आप फॉर्म फील करेंगे तो वहाँ पर आपके हित में ऑपरेशन भी लगेंगे तो वो आप अरएन्ज कर लेंगे। इस जिले में वो आपका जो सेंटर है, कैफे है वो आराम से आप से करवा लेगा। तो यह था बेसिक इन्फॉर्मेशन। डॉक्यूमेंट्स को लेकर एक बात और ध्यान रखिएगा कि अगर आप फिसिकली हैन्डीकैप है तो भी आप सर्टिफिकेट को आज ही बनवा लें। 

Leave a Comment