MBBS डॉक्टर्स के लिए आयी बहुत बड़ी खुशखबरी, मिला सबसे बड़ा तोहफा, MBBS, NEET 2023

दोस्तों अगर आप एक NEET अस्पिरेंट हैं या फिर आप एक M.B.B.स अस्पिरेंट हैं और आप यूपी से M.B.B.स कर रहे हैं या फिर आप यहाँ पर M.B.B.स करने का प्लैन कर रहे हैं। हर एक कंडीशन में आप के लिए एक बहुत अच्छी अपडेट हैं। गुड न्यूज़ है और ये जो अपडेट है ना ये बहुत बड़ी अपडेट है क्योंकि एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। 

M.B.B.S डॉक्टर्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी

आप सभी को पता है कि यूपी में इस समय बाबा योगी आदित्यनाथ जी सी.एम हैं वह हर दिन कुछ न कुछ नया करने का प्लैन करते हैं। हिन्दुस्तान-ई पेपर में एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे बताया गया है कि “सरकारी अस्पतालों में तैनात M.B.B.स डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, अब मरीज देखते देखते बन जाएंगे स्पेशलिस्ट” और यह जानकारी बिल्कुल सही है । 

यूपी के सरकारी अस्पतालों में जल्द शुरु होंगे डिप्लोमा कोर्स

यूपी में सरकारी अस्पतालों में जल्द ही डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। जो नए मेडिकल कॉलेज हैं वहाँ पर भी एक कोर्स शुरू होंगे। ठीक है, नए बन रहे मेडिकल कॉलेजेस में भी डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसका संचालन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी कि N.B.E  कर सकता है। 

एन बी ई ने दीया योगी जी को प्रस्ताव

N.B.E ने सरकारी अस्पतालों के आठ विभागों में दो साल के डिप्लोमा कोर्स का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। ठीक है और जो यहां पर आपको टीच करेंगे दो वरीष्ठ डॉक्टर जो होंगे उनकी टीम आपको पढ़ाएगी, समझाएगी और उस बेस पर आप जो है इस कोर्स को करेंगे तो ओवरऑल एक बहुत अच्छी चीज़ है। जो बच्चे M.B.B.S करने वाले हैं, M.B.B.S कर रहे हैं, उनको और अधिक सीखने को मिलेगा । 

आप सभी को पता है कि मेडिकल जो है ना वो एक बहुत विस्तृत क्षेत्र है यहाँ पे कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है। आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है तो इसी सिलसिले में आपको सीखने का अच्छा मौका मिलेगा और आपको डिप्लोमा की प्रायोरिटी भी मिलेगी, तो ये थी एक बड़ी अपडेट ।

Leave a Comment