
IPL Arjun Tendulkar : इन दो मामलों में अर्जुन ने अपने बाप सचिन को भी पछाड़ा, सचिन का सीना हुआ चौड़ा। जहां एक ओर पिछले सीजन में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल बेंच पर बैठे बैठे ही बीता दिया था वहीं इस बार IPL 2023 के हर मैच में वो सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं, और दो मामले तो ऐसे हैं जहां पर अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता को भी पछाड़ दिया है, जिससे सचित तेंदुलकर काफी खुस हैं।
कल पहली बार मिला अर्जुन को बल्लेबाजी का मौका तो बाप सचिन को भी पछाड़ा !
काफी समय बाद कल 25 अप्रैल को अर्जुन तेंदुलकर को बल्ले के साथ मैदान पर उतरने का मौका भी आखिरकार मिल ही गया। जहां उन्होंने 9 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली और अंतिम 20वें ओवर में मोहित शर्मा की बाल पर आउट हो गए। लेकिन जाते जाते वो अपने पिता सचिन तेंदुलकर से एक कदम आगे निकल गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन तेंदुलकर ने सन् 2008 में चेन्नई के खिलाफ अपने आईपीएल का डेब्यू मैच खेला था जहां पर उन्होंने 12 रन ही बनाए थे। अब अर्जुन ने 13 रनों की पारी खेली है, इस प्रकार से देखा जाए तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक रन से पछाड़ दिया है।
बेटे अर्जुन के इस कारनामे से सचिन तेंदुलकर का सीना हुआ चौड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के 6 सीजन खेले जिस दौरान उन्हें खूब गेंदबाजी का मौका भी मिला लेकिन उन्हे एक भी विकेट नहीं मिला, वहीं जब अर्जुन ने अपना पहला विकेट लिया तो सचिन ये कहते हुए नजर आए की चलो किसी तेंदुलकर के नाम तो IPL में विकेट आया और वो काफी खुस दिखे मानो बेटे के इस कारनामे से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया हो।