
अगर आपने भी समग्र Ekyc करते समय की है ये गलती, तो नहीं मिलेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रुपए। मुख्य्मंत्री लाडली बहना योजना के तहत हर पात्र महिला को जिसकी उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच में है तथा सालाना आय भी 2.5 लाख़ से कम है, 10 जून को 1000 रुपए भेजे जायेंगे। लेकिन जिस किसी ने भी समग्र Ekyc करते समय नीचे दी हुई गलती की होगी, या उसे अनदेखा किया होगा उसको इस योजना के तहत 1000 रुपए की राशी नहीं भेजी जाएगी।
अगर आपने भी समग्र Ekyc करते समय की है ये गलती, तो नहीं मिलेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रुपए !
जैसा की आप लोगों को पता ही है लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाकर समग्र Ekyc करवाना अनिवार्य है। तभी आपका योजना का फॉर्म मान्य किया जायेगा अन्यथा उसे रद्द कर दिया जाएगा और लाडली बहना योजना के 1000 रुपए भी नहीं भेजे जायेंगे।
लेकिन एक स्थिति ऐसी है जहां पर आपने समग्र Ekyc करते समय बहुत ज्यादा ध्यान बरतने की अवश्यकता होती है। जी हां, अपने नाम, लिंग और जन्म तिथि को आपको अच्छे से जांच लेना चाहिए की वो एक समान लिखी हो जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखी है। अगर आपके नाम, लिंग और जन्म तिथि में भेद है तो वो अपने आप ही लाल रंग की हो जाती हैं, जिसे आपको अवश्य सुधार लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना का इस तरह फायदा उठाने वालों को होगी जेल! देखिए कौन लोग हैं शामिल
क्या है समग्र Ekyc करने का सही तरीका
अगर आप समग्र Ekyc करना चाहते हैं तो आपको समग्र पोर्टल जो samagra.gov.in है, पर जाना होता हैं वहां आपको Ekyc करने का ऑप्शन मिल जाता है।
Ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको “सदस्य का समग्र आईडी” जो 9 अंकों का होता है डालना है। तत्पश्चात, चार अंकों के कैप्ट्चा कोड को फिल करना है और खोजें पर क्लिक करना है। उसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से लिंक है तो उस पर एक OTP आएगा यदी नहीं है तो आपको एक मोबाइल नंबर को लिंक करके OTP मंगा लेना है और उसे डाल देना है।
जब आप सफलता पूर्वक OTP डाल देते हैं तो आपको अपनी सारी डिटेल्स देखने को मिल जाती है, जिसमे आपको अपना नाम, लिंग और जन्म तिथि सही से भर लेना है और अपना समग्र Ekyc को पूरा कर लेना है। एक से दो दिन के अंदर आपका समग्र Ekyc सफलतापूर्वक हो जायेगा।