इंडियन आर्मी CME यानी की इंडियन आर्मी कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग के द्वारा ग्रुप C के बहुत सारे पोस्ट पर वैकेंसी अनाउंस की गई है और आज के इस आर्टिकल में इस वेकैंसी के बारे में हम डिटेल में बताने जा रहे हैँ । सबसे ज्यादा पोस्ट इसमें MTS का है तो आर्टिकल में मेन फोकस भी रहेगा MTS के वेकैंसी के ऊपर ही तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिये क्योकि इसमे हम बताएंगे कि आप लोगों में से कौन कौन इसमें अप्लाई कर सकता है। साथ ही साथ इसमें सेलेक्शन प्रोसेसर क्या रहेगा? सैलरी कितनी मिलेंगे? और भी बहुत सारी चीजों के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे।
Army CME Pune Group C Recruitment 2023
देखिये 4 फरवरी 2023 से ही इस भर्ती का ऐप्लिकेशन फॉर्म स्टार्ट हो चुका है और लास्ट डेट है अप्लाई करने के लिए 4 मार्च 2023 तो देखिये और बात करें एज लिमिट के बारे में तो एज लिमिट इसमें काउंट होगी 4 मार्च 2023 से और 4 मार्च 2023 को आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ये सारे पोस्ट के लिए सेम है।
मिनिमम एज लिमिट 18 और मैक्सिमम एज लिमिट 25 साल आपकी होनी चाहिए। ये सारे पोस्ट के लिए है बस सिविलियन मोटर ड्राइवर को छोड़कर सिविलियन मोटर ड्राइवर में आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तो ये चीज़ आप लोग ध्यान रखिएगा और इसमें एज रिलैक्सेशन मिलेगा। उसके लिए आप लोग एक बार नोटिफिकेशन को पढ़ लीजिएगा।
Army CME Pune Group C Fees 2023
ऐप्लिकेशन फीस भी नहीं लगने वाला है, चाहे आप किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स हो, इसमें आपको एक रूपया भी ऐप्लिकेशन फी नहीं देना है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप लोग पोस्ट वाइज वेकैंसी डिटेल चेक कर सकते हैं कि इस पोस्ट के लिए कितनी वेकैंसी है।
Army CME Pune Group C Total Posts 2023
सबसे ज्यादा इसमें MTS के लिए वैकेंसी निकली है। टोटल 49 पोस्ट पर और टोटल 119 पोस्ट पर । ये वैकेंसी अनाउंस की गई है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आप लोग एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और अगर आप इसमें एमटीएस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका क्लास 10th पास होना जरूरी है। अगर आप क्लास 10th पास है तो MTS के लिए अप्लाइ कर सकते हैं और अगर आप ITI पास है तो भी आप MTS के लिए अप्लाइ कर सकते हैं ।
Army CME Pune Group C Salary 2023
सैलरी के बारे में अगर बात करें तो बाकी पोस्ट का आप लोग चेक कर लीजिये और अगर एमटीएस की सैलरी के बारे में बात करें तो इसमें लेवल वन के हिसाब से सैलरी मिलेंगी जो कि ₹18,000 से लेके ₹56,900 के बीच में रेन्ज करेगी।
Army CME Pune Group C Selection Process 2023
अब बात करें अगर सेलेक्शन प्रोसेसर के बारे में तो सबसे पहले इसमें कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो भी उनकी एज लिमिट है, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है और जो भी अधर क्वालिफिकेशन हो उसके बेसिस पर सबसे पहले इसमें कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद जो शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स हैं उनको बुलाया जाएगा रिटेन टेस्ट के लिए और रिटन टेस्ट में टोटल चार सब्जेक्ट रहेंगे जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग, न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड जनरल इंग्लिश एंड जनरल अवेर्नेस
क्वेश्चन पेपर आप लोग का इंग्लिश और हिंदी दोनों में रहेगा बस जनरल इंग्लिश को छोड़ के और कुछ पोस्ट में इसमें स्किल टेस्ट भी होने वाला है तो सारे पोस्ट के लिए नहीं होगा। लेकिन जिन पोस्ट में होगा उनका रिटर्न एग्ज़ैम के बाद टेस्ट होगा तो ये चीज़ आप लोग ध्यान रखेगा और यहाँ पर आप लोग डिटेल में सिलेबस के बारे में पढ़ सकते हैं।