आप जानते हैं AIIMS में बहुत सारे डिग्री होती है अगर मैं बात करु UG की, एमबीबीएस इसके मेजर डिग्री जो सबको पता है AIIMS में बीएससी नर्सिंग भी होती है, पोस्ट बेसिक नर्सिंग भी होती है। पैरा मेडिकल साइन्सेज़ के कुछ ब्रान्चेस है जो AIIMS, Delhi और AIIMS की बहुत सारे और ब्रान्चेस में होता है तो यार एम बी बी एस का तो ऐडमिशन AIIMS में NEET के द्वारा ही होता है 2019 के बाद से ।
B.Sc नर्सिंग का नोटिफिकेशन हुआ जारी
अगर आप बीएससी नर्सिंग ओनर्स AIIMS से करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए AIIMS का एक सेपरेट टेस्ट देना पड़ता है। बहुत सारे कॉलेजेस इंडिया में ऐसे हैं जो नर्सिंग में एडमिशन के लिए NEET मांगते हैं। बट अगर आपको स्पेसिफिकल्ली AIIMS से करना है तो यार AIIMS का एक अलग से पेपर होता है। बीएससी ऑनर्स नर्सिंग का उसका नोटिफिकेशन हाल ही में AIIMS ने अपनी ऑफिसियल इग्ज़ैमिनेशन वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है।
नर्सिंग का स्कोप अगर आपका प्लैन फ्यूचर में फॉरेन कन्ट्रीज में जाके सेटल होने का है। मेबी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा या कोई और देश तो फॉरेन में इसका स्कोप बहुत अच्छा है। इन जॉब्स की वहां बहुत ही ज्यादा सैलरी मिलती है।
AIIMS Delhi Registration Date
तो AIIMS के पेपर का नोटिफिकेशन आ चुका है और नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग आपकी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुकी है। एम्स नर्सिंग की 15 फरवरी से रजिस्ट्रेशन जो है, स्टार्ट हो चुकी है और यह रजिस्ट्रेशंस 16 मार्च को बंद हो जाएंगे, यानी की अभी आपके पास बहुत समय हैं।
AIIMS Delhi Nursing Syllabus
अगर आप जानना चाहते है की AIIMS नर्सिंग का सिलेबस क्या होता है, टेस्ट में कैसे कैसे आता है तो में आपको बता दूँ कि टेस्ट में तुम्हारा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो तीनों चीजें आती हैं। इसमें आपको कम से कम 45% – 50% आपकी 12 में नम्बर भी होने चाहिए, तभी आप कर पाओगे ऐंड AIIMS में स्पेशली बीएससी नर्सिंग में सिर्फ फीमेल कैंडिडेट ही अलाउड होती हैं, मेल कैंडिडेट्स को नहीं कराते है। ठीक है, याद रखना एम्स में सिर्फ नर्सिंग के लिए बाकी जो दूसरी बीएससी है, ऑप्टोमेट्री है, रेडियोग्राफी है, उसमें मेल भी अलाउड है। ये पेपर में आपका फिजिक्स, केमिस्ट्री बाइओ 30-30 नंबर का आएगा।
साथ में GK भी आएगा 10 मार्क्स का यानी की जो आपका पेपर होने वाला है वो 100 नंबर का होने वाला है। तो यार अगर आप कहीं ना कहीं सोच रहे है की यार बीएससी नर्सिंग करनी है तो NEET तो दे ही दीजिए , क्योंकि बाकी जो बहुत सारे इन्स्टिट्यूट हैं और NEET को भी लेते हैं, ठीक हैं, NEET को भी देखते हैं, लेकिन स्पेसिफिकल्ली AIIMS में करना चाहते हैं तो AIIMS का ये वाला पेपर जरूर भर दीजियेगा। अभी आपके पास 16 मार्च तक का समय है।