क्या NEET Aspirant को CUET exam देना ज़रूरी है । CUET 2023। NEET 2023। New Exam Pattern

हेल्लो दोस्तों कैसे हैँ आप उम्मीद करता हूँ अच्छे होंगे और आपकी जो NEET की प्रिपरेशन है वो भी अच्छी ही चल रही होगी। इस आर्टिकल का मैन टॉपिक यह है कि क्या एक NEET  एस्पिरेंट को CUET का फॉर्म फिल करना चाहिए? CUET एग्जाम देना चाहिए और ये CUET एग्जाम कैसे आपके NEET एग्जाम के लिए हेल्पफुल है इस सवाल का जवाब बहुत से बच्चे जानना चाहते हैं। बिकॉज़ ऑलरेडी इस टॉपिक पे बहुत से टीचर्स ने अपनी राय दी है उनका ये मानना है कि एक NEET Aspirant को CUET एग्जाम देना चाहिए ।

CUET और NEET में क्या सम्बन्ध है..?

CUET का NEET से क्या रिलेशन है? क्या संबंध है? पहले इसपे हम बात कर लेते हैं। देखिये जो CUET है वो बेसिकली यूनिवर्सिटी एग्जाम होता है मतलब अगर आपको ग्रैजुएशन में एडमिशन चाहिए लाइक बीए, बीएससी, बीकॉम तो उस कंडीशन में आपको CUET एग्जाम फिल करना होता है/लेकिन NEET  के जरिये आपको M.B.B.S मिलता है ठीक है, अब क्या करना चाहिए? 

देखिए दो ऑप्शन है अगर चाहते हैं अपने नॉलेज को चेक करना की आपने जो पढ़ा है आपको कितना आता है तो उस कंडीशन में आप CUET एग्ज़ैम दे सकते हैं या फॉर्म फील कर सकते हैं। 

CUET Exam देने का फायदा 

फायदा क्या होगा? देखिए अभी आप NEET एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी पढ़ रहे हैं सेम वैसे ही CUET एग्ज़ैम जो है उसमें भी अगर आप B.Sc के लिए अप्लाई करते हैं तो 12th का जो सिलेबस है, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ वहाँ से क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आप अपना स्कोर अगर अच्छा कर रहे हैं, आपको सब आता है। इसका मतलब ये है की आपके प्रिपरेशन अच्छी चल रही है, यह पहला ऑप्शन है ।

दूसरी चीज़ अगर आप नीट की प्रिपरेशन करें और अभी आप अनअकैडमी, फिज़िक्स वाला ऐलन आकाश एक जो है बहुत से कुछ इन्स्टिट्यूट है। अगर आप किसी के भी सेशन्स में अपिअर हो रहे हैं, आप टेस्ट लगातार दे रहे फिर कोई नीड नहीं है NEET एग्जाम वाले स्टूडेंट को CUET एग्जाम देने की ।

अपनी Knowledge चेक करने के तरीके

लेकिन नॉलेज चेक करने के आपके पास और भी बहुत सारे ऑप्शन हैं जिसमें unsolved पेपर होता है, ऑनलाइन टेस्ट होते हैं, मॉक टेस्ट होता है। वो देकर या आप जो मॉक टेस्ट होते हैं आप उनको देखकर भी अपने नॉलेज को चेक कर सकते हैं। पैसा है तो आप फॉर्म फील करिए अगर नहीं है तो पढ़ाई करते रहिये क्योंकि कई बार अगर आप इन्कम्प्लीट तरीके से एग्जाम देते हैं और अगर वो अच्छा स्कोर नहीं आता आपका जो मोटिवेशन लेवल है वो डाउन हो जाता है और मैं नहीं चाहता हूँ की आपका जो मोटिवेशन लेवल है वो डाउन हो। आप अच्छे पढ़ो और मॉक टेस्ट वगैरह दो ठीक है और CUET एग्जाम देना कंपलसरी नहीं है।  

Leave a Comment